पढ़ाई में नियमितता केसे लिए

 

पढ़ाई कैसे करे: पढ़ने 10+ तरीके जो याद करने में मदद करेगा

पढ़ाई करते समय ऐसा अक्शर होता है की पढ़े हुए शब्द याद नही रहता या फिर पढ़ने के बाद कुछ टॉपिक याद नही रख पाते आदि. आखिर पढ़ाई कैसे करे की पढ़े हुए शब्द / टॉपिक याद रहे. आज पढ़ाई करने के इस बेहतरीन tips और tricks से आपके सभी पढ़ाई से सम्बंधित समस्या हल होंगे.

वैसे हम सभी चाहते है की किसी भी कार्य को अपने जीवन मे अच्छे तरीके से करे ताकी उसका परिणाम हमारे सामने अच्छा नीकलकर आए.

लेकिन उन सब से पहले, कुछ ऐसे Natural Habits हमारे पास होते है जिन्हें या तो हमे छोड़ने पड़ते है या उन्हें हमें बदलने पड़ते है और कुछ नए आदत (Habits) अपनाने पड़ते है.

यदि आप इन सभी के लिए तैयार है तो हम Study कैसे करे यानि Padhai kaise kare के माध्यम से आपको कुछ Tips और Guideline दिया जा रहा है जो आपके Study life को एक खुशनुमा भविष्य देगा. यदि आप गंभीरता (Seriously) से निचे दिए गए Tricks और Guideline का उपयोग (Implement) अपने दैनिक लाइफ में करेंगे तो सबकुछ संभव है.

Study कैसे करे ताकि पढ़ाई में मन लगे

सबसे पहले ये जान लेना जरुरी है कि आखीर पढ़ाई मे मन क्यों नही लगता है. मन नही लगने का आशय है कि आप अपने आप को सन्तुष्ट नही करवा पाते है कि जो काम आप कर रहे है वो सही है या नही, जीससे आपका मन विचलीत हो जाता है और आप चिंतन करने लगते है जिसके फलस्वरूप आपका ध्यान (Concentration) भंग हो जाता है.

पढाई करने का तरीका: 12 स्टडी टिप्स

पढ़ाई करने के तरीके प्रत्येक विद्यार्थी का अलग-अलग होता है लेकिन लक्ष्य लगभग समान होता है. इसलिए आपको भी सही दिशा-निर्देश के अनुसार पढ़ाई करना है.

निचे कुछ महत्वपूर्ण विंदु दिए गए है जो बेहतर पढ़ाई करने में कारगर साबित होते है.

. Mind को concentrate करे

आपने Notice किया होगा जब पढ़ाई करने बैठते होंगे तब उस समय आपके मन में अजीबो-गरीब विचार उत्पन्न होने लगते होंगे जिससे आपको concentrate करने में काफी परेशानी होती होगी तो इस condition में क्या करे?

अपने मन को control करने की कोशिश करे और अपना focus अपने बुक पर रखे, हालाकि ऐसा करने में परेशानी तो होगी पर धीरे-धीरे इसकी आदत पड़ जाएगी. padhai kaise kare के पहला मंत्र है जिसका पालन करना आपका कर्तब्य है.

पढ़ाई में मन लगाने के बेहतरीन टिप्स

  • पढ़ाई शुरू करने से पहले खुद को फ्रेश कर ले
  • असान प्रश्न हल करने की कोशिश करे
  • पढ़ाई के दौरान टीचर की बातों विचार करे
  • पढ़ाई के इए लक्ष्य निर्धारित करे
  • हमेशा टाइम टेबल के अनुशार पढ़ाई करे
  • कल्पना करने से बचे
  • पढ़ाई का स्थान Change करे, समय- समय पर

    अपने पढ़ाई का स्थान ऐसे जगह चुने जहा शोर न हो, कोई परेशान करने वाला न हो, जहाँ आपको शांति मिले, आप सुकुन से पढ़ाई कर सके और वहां आपका मन भी लगेगा.

    • एकांत स्थान का चुनाव करे
    • शोरगुल से बचे
    • शांत वातावरण शारीर को उर्जा प्रदान करती है जिससे पढ़ाई में मन लगने की चांस बढ़ जाता है.
    • अपनी उर्जा को स्थिर रखने में शांत वातावरण मदद करता है.
    • मन की स्थिति स्थिर रहता है.
    • शांत वातावरण मष्तिष्क को याद करने की शक्ति प्रदान करता है.

    पढ़ाई से सम्बंधित सुविचार (Motivational thought) पढ़े

    सकारात्मक विचार पढ़ने से मन को उर्जा मिलती है जिससे आपको कुछ करने की प्रेरणा और मन का विश्वाश दोनों बढ़ता है. study करने के लिए आपके अंदर सकारात्मक विचार होना अतिआवश्यक है. क्योकि study करना किसी तप से कम नही है.

    • प्रेरक शब्द मन को सुकून प्रदान करते है
    • कुछ शब्द प्रोत्साहित करते है जीवन में आगे बढ़ने के लिए
    • शिक्षा पर विद्वानों के विचार हमेशा मन में पॉजिटिव उर्जा प्रदान करते है
    • सकरात्मक सोच मन को हमेशा उर्जावान रखता है
    • पढ़ाई के लिए प्रेणादायक शब्द मददगार होता है.
  • . Yoga अपनाए

    योग करने से हमारा मन और बॉडी पूरी तरह से संतुलित व स्वस्थ रहता है और उर्जा भी हमारे शारीर में भरपूर बनी रहती है जिससे ध्यान केन्द्रित करना आसान हो जाता है और इसका सीधा असर आपके स्टडी लाइफ पर पड़ता है.

    • स्वस्थ व संतुलित शारीर पढ़ाई के लिए सर्वोत्तम होता है
    • योगा मन लगाने में मदद करता है
    • योगा से मन तरोताजा रहता है जो पढ़ाई के उचित होता है
    • study को बेहतर बनाने में योग सबसे अच्छा विकल्प है
    • योगा मन की स्थितिरता को बनाए रखने में मदद करता हैपढ़ाई के लिए Time Management करेअपने सुना होगा जो समय के साथ चलता है वो पूरी दुनिया जित सकता है, समय एक ऐसा चक्र है जो रंक को रजा और रजा को रंक बना सकता है वो केवल समय. इसलिए समय की importance को समझिए और उसका उपयोग कीजिये दुरुपयोग नही.

    ये फिर लौट कर आने वाला नही, इसलिए इसके साथ चलिए न आगे और न ही पीछे केवल साथ. आप अपने study life को समय के साथ मैनेज कीजिए साथ ही अपने social life style को भी मैनेज कीजिए ताकि आप समझ सके कि कौन सा समय किसके लिए बेहतर है.

    • निश्चित अवधि में समय निर्धारित करे
    • कम से कम 3 घंटा का समय सुनिश्चित करे
    • सुबह एवं शाम का समय निर्धारित करे
    • हमेशा समय के अनुसार ही अध्ययन करे, यह पहले सुनिश्चित करे
    • अंततः मुश्किल प्रश्नों के लिए अलग से समय निर्धारित करे
    • अनुशासित रहे (Be Disciplined)

      आप अपने प्रति अनुशासित रहे क्योकि एक विद्यार्थी की पहचान उसका अनुशासन ही होता है. जब आप अनुशासित होंगे तब आपको ये ज्ञात होगा की कौन सा कार्य करना आवश्यक है और कौन सा नहीं, किसी विद्यार्थी के पास अनुशासन होना ही उसकी सबसे बडी सिख है.

      आपको सोच कर परेशानी हो रही होगी कि आखिर ये manage कैसे होगा, जाहिर सी बात है परेशानि तो होगा ही क्योकि इसे भी आपको ही manage करना होगा, मैं आपको एक बात याद दिला दू कि जो काम शुरू में कष्टदायक होता हो वो बाद में फलदायक भी होता है, इसलिए परेशानियों से घबड़ाये नहीं, आगे बढ़े.

      • अपना कार्य समय पर पूरा करने की कोशिश करे
      • कोई भी कार्य कल पर न छोड़े
      • समय का पालन करे
      • समय से पढ़ाई करे

      पढ़ाई कैसे शुरू करे

      आप शुरू से जैसे पढ़ाई करते आ रहे ठीक वैसे ही करना है, बस थोड़ा-सा पढ़ाई कैसे करे के तरीके में बदलाव करना है और कुछ नई तरीके आपको अपनाने की जरुरत है ओ भी सही setup के साथ.

      यहाँ पढ़ाई करने के नियम के रूप सभी आवश्यक तथ्यों पर चर्चा किया गया है जो padhai kaise kare के लिए आवश्यक है.

    • सोने के लिए भी समय निर्धारित करे, रिसर्च के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम 6-7 घंटे तक सोना चाहिए. इससे शारीर पहले की तुलना में ज्यादा सक्रीय रहता है जिससे विद्यार्थी के स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है जो पढ़ाई दौरान ज्यादा फायदेमंद होता है.

      भरपूर नींद लेने से—

      • स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है
      • शारीरिक थकान दूर होता है और स्मार्ट study को बढ़ावा देता है
      • ध्यान केंद्रित कर सकने की क्षमता में वृद्धि में होती है
      • परीक्षा के समय मन विचलित नही होता
      • पर्याप्त मात्रा में नींद लेने से पढ़ाई का प्रदर्शन और भी बेहतर होता है

       Online Resources का लाभ उपयोग करे

      आजकल इन्टरनेट स्टडी प्रोब्लेम्स को हल करने के लिए सर्वोत्तम साधन है जिसका उपयोग बेहतर पढ़ाई के लिए किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे इसका प्रयोग सिमित समय में ही करे क्योकि यह मन विभाजित करने में सक्षम है. इन्टरनेट का प्रयोग केवल सलूशन ढूढ़ने के लिए ही करे उसके बाद इसे अपने पास से दूर हटा दे.

      इन्टरनेट का लाभ

      • Youtube एक एक अच्छा साधन है
      • NCERT प्रश्न-पत्र सलूशन उपलब्ध होता है
      • समय के अनुरूप इन्टरनेट का प्रयोग करे

      पढ़ाई मे मन नही लगने का मुख्य वजह

      अक्शर विद्यार्थियों द्वारा पूछा जाता है कि पढ़ाई कैसे करे ताकि मन लगे. दरअसल, यह सवाल बहुत कॉमन है क्योंकि, पढ़ना अलग बात है और मन लगना अलग है. इसके लिए कुछ तथ्यों को समझना आवश्यक है जैसे निचे दिया गया है.

      पढ़ाई का लक्ष्य निर्धारित ना होना

      आपको इस वेबसाइट पर आने के पीछे का लक्ष्य क्या है कुछ जानना, की पढ़ाई कैसे करे, ठीक वैसे ही किसी भी कार्य को करने से पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित कीजिए.

      तभी तो आप सही दिशा में मेहनत (struggle) कर पाएंगे. शायद आप सुने होंगे ये अक्शर कहा जाता है जिसका Future Plan निर्धारित नही है वो अपने जीवन में कुछ भी पा (Achieve) नही कर सकता है

    • मन को Divert करना

      इंसान का मन बहुत चंचल होता है एक पल में यहाँ तो दुसरे पल में वहां चला जाता है. इसीलिए, हमे पढ़ाई करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की Negative thinking और ऐसी किसी भी तरह की बात हमारे मस्तिष्क में ना आए, जिससे हमारा मन Divert हो.

      मन को काबू में करना बहुत बड़ा काम होता है पर यह जो संभव कर लेता है वो अपनी सफलता से कभी नही चुकता है. इसलिए कोशिश करे, मन को विभाजित करने वाली यादों से दूर रहे.

      मन को काबू में न रख पाना

      ऐसा हर विद्यार्थी के साथ होता है,जब वे पढ़ने बैठते है तो उनके मन में कई प्रकार के विचार, तथ्य और उनके द्वारा बुने गये Imagines उनके सामने आने लगते है और वो धीरे-धीरे उनमे खोने लगते है जिससे उनका ध्यान पढ़ाई से हट जाता है.

      पढ़ते कुछ है और दिखाई कुछ और देता है, इसका मुख्य दो वजह होता है. पहला आपको उस समय पढ़ने में रूचि नही है और दूसरा आप बहुत चिंतित हो. कोशिश करे तनाव से दूर रहने की.

      दोस्तों के साथ Time Spend करना

      दोस्तों के साथ अपना ज्यादा time spend करना, पढ़ाई में मन नही लगने का बड़ा वजह बन जाता है वो इसलिए की दोस्तों के साथ समय का पता नही चल पाता जिससे आपके पढ़ाई का समय निकल जाता है.

      जो आपको बाद में चिंतन करने पर मजबूर कर देता है जैसे आज तो पढ़ाई करने का समय निकल गया क्या करू, आदि. इसलिए समय उतना ही दोस्तों के साथ बिताए जितना सिमित हो.

    • पढ़ाई जरूरी क्यों हैं 

      गरीब हो या अमीर दोनों की पढ़ाई पर बराबर हक़ है, और हो क्यूँ नहीं क्योंकि पढ़ाई ही तो एक मात्र वह साधन है जिनसे कोई भी अपने सपने को हासिल कर सकता है, और इसके अलावा  पढ़ाई करने से ज्ञान, और अच्छे काम करने के लिए प्रेरणा मिलती है, जिससे की हमारा समाज में एक अच्छी पहचान और नाम हो, पढ़ाई की बारे में जितना कहे काम है, एक अनपढ़ व्यक्ति हर वक्त किसी न किसी से ठगे जाते हैं और उन्हें जो चाहिए वो मिल नहीं पते हैं यूं कहे तो उनके हक़ की रोटी भी नसीब से दूर हो जाते हैं , पढ़ाई से ही देश और खुद की नाम रोशन कर सकते हैं, आप अकसर सुने होगे की एक गरीब का बेटा पुलिस बड़े अधिकारी बन गए आखिर कैसे  पढ़ाई के द्वारा ही न, नहीं तो और कोई विकल्प तो है नहीं, इसीलिए कहे जाते हैं की कलम में ताकत होती है और ताकत यही है .
      आप ही सोचो आप पढ़े- लिखे हैं तब न हमारे ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं और एक अच्छी सीख हासिल कर रहे हैं अगर नहीं पढ़े हुए होते तो कैसे पढ़ते और अच्छी- अच्छी बाते कैसे सीखते. आइये जानते हैं पढ़ाई में तेज कैसे बने? पढ़ाई में तेज होने के टिप्स - How to become fast in studies in hindi? tips to be fast in studies in hindi. जिससे की अच्छी नम्बर आये और अपने जीवन में आगे बढ़ सके।

    • पढ़ाई में तेज बनने का असान तरीका- पढ़ाई में तेज कैसे बने? Padhai Kaise Karen Tips  
      1. पढ़ाई जरूरी क्यों हैं 
      2.  
      3. ये हैं पढ़ाई करने के तरीका -Padhai Karne Ke Tarika
        1.  पढ़ाई के लिये एक समय का चुनाव क्यों है जरूरी  
      4. पढ़ाई में तेज होने के 15 तरीके
        1. 1. खुद को पहचाने
        2. 2. समय सारणी का पालन करें
        3. 3. सुबह के समय पढ़ाई करें
        4. 4. कम से कम 4 घंटे रोज पढ़ें
        5. 5. नियमित स्कूल जाएं
        6. 6. घर पर जरूर पढ़े
        7. 7. नोट्स बनाए
        8. 8. शिक्षक से सवाल पूछें 
        9. 9. विषयों को समझें 
        10. 10. बुनियादी ज्ञान मजबूत करें 
        11. 11. फॉर्मूला याद कर लें 
        12. 12. शिक्षक की बातों पर ध्यान दें 
        13. 13. सवालों को हल करें 
        14. 14. अभ्यास करते रहें 
        15. 15. पढ़ाई के दौरान सेहत का ख्याल रखें 
        16. पढ़ाई में तेज बनने के लिए क्या करें?
        17. देर रात तक पढ़ाई कैसे करें?
        18. पढ़ाई करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?
      5. पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ? How To Concentrate On Studies In Hindi .
        1. ये हैं पढ़ाई में मन लगाने का आसान तरीका - Padhai Me Man Lagane Ka Asaan Tarika.
        2. पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र
        3. FAQ
        4.  Q-1. पढ़े हुए याद करने का आसान तरीका क्या है?
        5. Q-2. पढ़ाई में कमजोर बच्चे तेज कैसे बनेंगे?
        6. Q-3. मेरे बच्चे को पढ़ाई में दिल नहीं लगता क्या करूँ ?
    •  

      ये हैं पढ़ाई करने के तरीका -Padhai karne ke tarika

      सबसे पहले बात पढ़ने की हो तो पढ़ाई कैसे करें-Padhai kaise kare, पढ़ाई करने के लिए एक जगह सुनिश्चित कर ले और इसे समय समय पर बदलते रहे ताकी आपको ये ना लगे की हम रोज-रोज एक ही चीज को दोहरा रहे हैं .और आस-पास कोई शोर ना हो जिससे की पढ़ाई करने में कोई बाधा उत्पन्न हो. क्योंकि आप जो भी पढ़े बिलकुल ध्यान से पढ़े जिससे कि आप पढ़ने में तेज बने,


       पढ़ाई के लिये एक समय का चुनाव क्यों है जरूरी  

      सबसे अहम और जरूरी बात ये है की पढ़ने के लिये एक सही और तय समय बहुत जरूरी है , आप एक समय का चुनाव करें जिस समय आप ध्यान से पढ़ सके.

      कितने की मन में सवाल ये होगा की पढ़ने के लिए रूटीन कैसे बनाए (How make a routine for study in hindi). तो इसका सरल सा जबाव ये है की आप पढ़ने के लिए अपनी विषय के अनुसार समय कि खुद चुनाव कर सकते हैं, आपको जब समय मिले उस वक्त पढ़े .और हर विषय पर बराबर ध्यान दे जिससे की हर विषय पर पकड़ अच्छी हो जाये. और आप भी पढ़ने में तेज बने. हर सुबह जरूर पढ़ाई करें, क्योंकि सुबह में वातावरण भी शांत होता है .

      रोज कम से कम 2 से 3 घंटे समय जरूर दे .अगर आपके पास समय नहीं है तो अगर वक्त है तो उनका इस्तेमाल करना सीखिए और 10th या कोई भी कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो रोजाना 5 से 6 घंटे जरूर पढ़े .  

      अपने पढ़ाई को नियमित रखे क्योंकि एक दिन अच्छे से पढ़ लेने से कोई सफल नहीं होते, सफल होने के लिये अपनी पढ़ाई को जारी रखे, और धीरे धीरे इसकी आदत बन जाएगी और आप खुद ही समय से पढ़ने लगेंगे। और आनेवाले वक्त में आपका पढ़ाई करने की क्षमता बढ़ती ही जायगी।

      ये पढ़े-

      पढ़ाई में तेज होने के 15 तरीके


      1. खुद को पहचाने

      हम में से अधिकतर छात्र यही करते हैं की उन्हे यह पता ही नही होता है की उनकी रूचि क्या है? वे कैसे पढ़ाई में तेज बन सकते है? जो की यह भविष्य को लेकर अच्छी नही है इन सब से बचने के लिए सबसे पहले खुद को पहचानना होगा ताकी पढ़ाई के दौरान भी खुद को उसी रास्ते के ऊपर अग्रसर कर सकें। अन्यथा इसका परिणाम तो आप समझ ही रहे होंगे।

      वैसे भी एक विद्यार्थी को अपने पसंदीदा विषयों को पढ़ना चाहिए जिनसे उन्हें मन लगा रहे और ऐसा ना हो की एक समय में यह अनुभव हो की वे तो जबरदस्ती ही पढ़ाई कर रहे थे। उन्हे अन्दर से तो कुछ और विषय की पढ़ाई करने का मन था अगर आपके साथ भी ऐसा समस्या है तो आप जहाँ हैं वहीं रूक जाए और थोड़ी देर सोच लें की आपके द्वारा चुने गए रास्ते आपको सफलता की राहों पर लेकर जा रही है अगर हाँ तो बेझिझक इसे लेकर आगे पढ़ सकते हैं। अन्यथा आप अपनी पसंद के विषयों के साथ पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।

      ये पढ़ें- कम समय में परीक्षा की तैयारी करें

      2. समय सारणी का पालन करें

      आपने अक्सर देखा होगा की हर सफल व्यक्ति का एक दिनचर्या होती है। जिन्हे पालन करते हुए अपने समय और कार्यों को व्यवस्थित रखते हैं। वैसे ही आप अपने पढ़ाई को समय सारणी के द्वारा सुव्यवस्थित बना सकते हैं बस देरी है एक समय सारणी को बनाना और इसे पूरी ईमानदारी पुर्वक पालन करना,

      अगर आप पढ़ाई में कमजोर हैं और चाहते हैं की पढ़ाई में तेज बनना तो समय सारणी बनाते वक्त यह ध्यान रखें की सभी विषयों को बराबर समय दे फिर भी आपको किसी विषय को पढ़ाई ज्यादा समय है तो उसे ज्यादा समय दे सकते हैं क्योंकि पढ़ाई करने का कोई वक्त नही होता है जितनी मर्जी हो उतनी पढ़ाई करें।

      अगर आप किसी एक या इससे अधिक विषयों में कमजोर हैं तो पढ़ते वक्त उस विषय पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जिससे सभी विषयों में पकड़ मजबुत और तेज बन सकें।


      3. सुबह के समय पढ़ाई करें

      खासकर वैसे विद्यार्थी जो पढ़ने के लिए समय कमजोर है और पढ़ाई में तेज बनने के लिए सुबह के समय पढ़ाई जरूर करें क्योंकि सुबह के समय वातावरण सकारात्मक होते हैं साथ में अच्छी नींद के बाद हमारा दिमाग भी बेहतर तरिके से काम करती है। जिसके कारण पढ़ी हुई चीजें आसानी से याद या समझ आती है।

      अपने पढ़ाई को और भी बेहतर बनाने के लिए सुबह में पढ़ाई जरूर करें जिससे आपको पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके। जिससे पढ़ाई में तेज बन सकें।


      4. कम से कम 4 घंटे रोज पढ़ें

      पढ़ाई में तेज बनने के लिए पढ़ाई में वक्त देनी जरूरी है इसिलिए कम से कम 4 घंटे खुद से पढ़ाई जरूर करें, जो की पढ़ाने के लिए बेहतर और उपयुक्त समय माना जाता है। समय सारणी भी ऐसा ही तैयार करें जिसके अनुसार हर विषय को सप्ताह के 6 दिनों के भीतर जरूर पढ़ा जाए और बाकी एक दिन पढ़े हुए विषयों को पुन: अभ्यास के लिए रख सकते हैं।


      5. नियमित स्कूल जाएं

      कई बच्चे इस वजह से भी पढ़ाई में कमजोर रह जातें हैं क्योंकि वे नियमित स्कूल या कोचिंग नही जा पाते हैं जो की एक गलत आदत या रवैया है। इस तरह से पढ़ाई में पिछड सकतें हैं क्योंकि उनका शिक्षक के द्वारा समझाए गए हल को द्वारा समझने का मौका नही मिल पाता है जिस वजह से क्लास की सारे सहपाठी परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी से पढ़ाई में आगे निकल जाते हैं। ऐसे परिस्तिथियों से बचने के लिए रोजाना या नियमित स्कूल जरूर जाएं जिससे आपका एक भी विषय की हल ना छुटे और आप भी ससमय खुद को अधतन रख सकें।



      6. घर पर जरूर पढ़े

      अगर पढ़ाई में तेज बनना है तो घर पर जरूर पढ़ें जिससे आप अपने समझ के अनुसार सभी विषयों की तैयारी कर सकें घर पर पढ़ाई करने के लिए समय सारणी तैयार रखें और रोजाना इसे पालन करते हुए पढ़ाई करें।


      7. नोट्स बनाए

      एक विद्यार्थी को पढ़ाई में तेज बनने के लिए नोट्स बनाना बेहद ही आवश्यक है ताकी वे नियमित किए हुए पढ़ाई का पुर्ण रूप से एक विवरण तैयार कर सकें जिससे आगे या परीक्षा के समय में इसकी मदद लें सकें खासकर उस वक्त इसे पुर्वालोकन करने से पिछ्ले पढ़े हुए या शिक्षक के द्वारा बताए गए हल को पुनः एक बार देख कर समझ सकते हैं।


      8. शिक्षक से सवाल पूछें 

      कई ऐसे बच्चे होते हैं जो पढ़ाई के दौरान डर या शर्मिंदगी के कारण क्लास या स्कूल में अपने शिक्षक से सीधे सवाल नही पूछ सकते हैं जो की एक विद्यार्थी होने के नाते यह आदत ठीक नही मानी जाएगी। ऐसे में सही मायने में पढ़ने वाले विद्यार्थी उसे ही माना जाता है जो अपनी बात को निष्पक्ष रूप से शिक्षक के सामने रखता हो और वे अपने सवाल के हल जानने के लिए उत्सुक रहता हो तभी तो वह किताबी ज्ञान को सही से हासिल कर पाएंगे और वे हर सवालों को आसानी से जवाब दे पाएंगे। आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें अगर पढ़ाई में तेज बननी है तो आपको शिक्षक से सवाल पूछना ही चाहिए या किसी भी तरह की समस्या को उनके द्वारा समझा जा सकता है।


      9. विषयों को समझें 

      पढ़ाई में तेज बनने के लिए सिर्फ पढ़ना ही जरूरी नहीं जा इसके लिए कहीं ज्यादा जरूरी है विषयों को सही से समझना ताकी कभी भी मौखिक या किताबी भाषा में किसी भी सवाल का जवाब दिया जा सके। कभी भी सिर्फ रटने की फिराक में ना रहे ऐसा करने से आपको पढ़ी हुई चीजें कुछ दिनों तक ही याद रह पाएगा और कुछ समय के अंतराल सारी चीजें भूलती हु प्रतीत होगा। इन सब परेशानियों या पढ़ाई में तेज बनने के लिए पढ़ाई को अच्छे से समझे हर टॉपिक को उसके निष्कर्ष समझे तभी आगे बढ़े।



      10. बुनियादी ज्ञान मजबूत करें 

      पढ़ने में तेज बनना है तो सबसे पहले बेसिक ज्ञान को मजबूत करें। अगर बुनियादी basic जानकारी की अच्छी ज्ञान होगी तो बाकी के चीजें को समझना आसान होगा। बुनियादी ज्ञान की अच्छी जानकारी रहने के उपरांत आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं आयेगी। और आप एक नियमानुसार सीढ़ी दर सीढ़ी पढ़ाई कर सकते हैं।

      11. फॉर्मूला याद कर लें 

      पढ़ने में तेज बनने के लिए सूत्रों को याद करना जरूरी समझे जब तक ठीक से सभी सूत्र याद नही हो पाएगा तब तक गणित या भौतिकी विज्ञान के सवालों को हल कर पाना मुस्किल होगा। इसलिए सबसे पहले अपने विषय के अनुसार उपयोग होनेवाले formula यानी की सूत्रों को याद कर लें। वैसे भी सूत्र याद होने के बाद ही गणित या भौतिकी विज्ञान के सवालों को परीक्षा के समय में भी हल कर पाएंगे।


      12. शिक्षक की बातों पर ध्यान दें 

      कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो स्कूल या कोचिंग नियमित जाते हैं फिर भी वे पढ़ाई में कमजोर होते हैं इसका कहीं न कहीं कारण यह भी हो सकता है की वे कक्षा में पढ़ाई के दौरान शिक्षक के बातें पर ध्यान न देकर इधर – उधर के बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। या कक्षा में सहपाठी के साथ बातें करने या पढ़ाई पर ध्यान ही ना देकर बेकार की बातें में खोए रहते हो यह भी बहुत बड़ी कारण हो सकता है की बच्चे पढ़ाई में कमजोर होने का।

      पढ़ाई में तेज होने के लिए पढ़ाई के दौरान शिक्षक के बातों को ध्यानपूर्वक सुनना और समझना होगा।


      13. सवालों को हल करें 

      पढ़ाई में तेज बनना है तो पढ़ना होगा मेरा कहने का मतलब यह है की आप जितनी ज्यादा पढ़ाई करेंगे आपके लिए उतनी ही लाभदायक साबित होगा। इसके लिए आप अपने किताब या प्रश्न पत्र के सवालों को ज्यादा से ज्यादा हल करने की कोशिश करें जिससे आपको हर तरह की सवाल को हल करने की आदत और अभ्यास बन जायेगा।


      14. अभ्यास करते रहें 

      अगर आप यह सोचते हो कि एक बार पढ़ लेने से तेज बना जा सकता है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हो इसके लिए एक बार पढ़ लेने के उपरांत कई बार अभ्यास करनी पड़ेगी तभी आप लंबे समय के बाद भी सवालों को आसानी से हल कर पाएंगे नही तो सिर्फ एक बार पढ़ने से परीक्षा में ऐसा ना हो की आप भूल जाए। इन समस्याएं या पढ़ाई में तेज बनने के लिए अभ्यास करते रहें।

      ये पढ़ें- How to teach kids a book

      15. पढ़ाई के दौरान सेहत का ख्याल रखें 

      कहा जाता है की स्वस्थ शरीर रहने पर ही सही तरीके से दिमाग भी काम करते हैं और पढ़ने के दौरान सबसे ज्यादा कार्य दिमाग से ही लिया जाता है। दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना योग करें जिसमें सुबह का टहलना और सूर्य नमस्कार काफी लाभदायक साबित हो सकता है और साथ ही प्रचुर मात्रा में विटामिन युक्त भोजन करें जिससे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है।

      हमने पढ़ाई में तेज होने का आसान तरीका जाना जो की काफी अच्छी और आसान तरीका है।

      पढ़ाई में तेज बनने के लिए क्या करें?

      पढ़ाई में तेज बनने के लिए पढ़ते वक्त पूरी तैयारी के साथ पढ़ाई करें। पढ़ने के दौरान नोट्स बनाना ना भूले जिससे आपकी पढ़ाई का आगे की तैयारी भी हो जायेंगे इस तरह से पढ़ने में तेज बना जा सकता है।

      देर रात तक पढ़ाई कैसे करें?

      बहुत से छात्रों को देर रात तक पढ़ाई करना उनकी आदत होती है या वह रात की शांत माहौल में ही पढ़ने के लिए उत्तम समय मानते हैं, तो ऐसे में उन्हें दिन में नींद को पूरा करने की जरूरत होगी, ऐसे में जबरदस्ती ज्यादा देर तक जगने की कोशिश न करें, फिर भी रात में ही पढ़ाई करना चाहते हैं तो चाय या कॉफ़ी का सहारा ले सकते हैं।



      ये भी पढ़े-

      • पढ़ाई में तेज कैसे बने ?
      • पढ़ाई कैसे करें ?
      • परीक्षा में ज्यादा नम्बर कैसे लाये ?
      • पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ?
      • पढ़ाई में मन लगाने की टिप्स .
      • पढ़ाई कब करें ?
      • पढ़ाई के लिये एक समय का चुनाव है क्यों है जरूरी ?
      • पढ़ाई के बीच- बीच में स्वास्थ्य का भी ऐसे रखे ख्याल
      • परीक्षा वाले दिनों में ना घबराये

      पढ़ाई करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

      सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे का समय पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि ऐसा माना जाता है की इस समय पढ़ी हुई चीजें बहुत जल्दी याद हो जाता है। इस वक्त पुरा वातावरण भी शाँत होता है जिसके कारण पढ़ाई में अच्छी मन लग पाता है और इस समय में की गई पढ़ाई अच्छे से याद रहते हैं।



      ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें(How to study online)

      जैसा की आप जानते हैं की देश में कोरोना covid-19 के कारण सभी स्कूल और कॉलेज अभी भी सिर्फ गिने चुने खुल पाए हैं और अधिकांश स्कूल और कॉलेज अभी भी बंद हैं, ऐसे में जब बच्चे स्कूल जा नहीं पा रहे हैं तो ये सब का हल निकल कर आया है की बच्चे घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे, और शिक्षक स्कूल या अपने घर से बच्चे को ऑनलाइन क्लास ले सकेंगे, बच्चों ऑनलाइन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पढ़ाई करना होता है | 


      ये भी पढ़े


      पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ? How to concentrate on studies in hindi .

      पढ़ाई करने के लिए सबसे अहम बात है की पढ़ने में मन लगना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी हम काफी लम्बे समय तक पढ़ सकते हैं अन्यथा नहीं क्योंकि ऐसे में मन बहुत ही जल्दी उबने लगेगा और मन भी पढ़ाई से भटकेगा, तो जानते हैं पढ़ाई में मन लगाने के तरीके।

      ये हैं पढ़ाई में मन लगाने का आसान तरीका - Padhai me man lagane ka asaan tarika.

      • पढ़ाई के लिए बैठने से पूर्व कुछ समय के लिए ध्यान जरूर करें ,
      • अपने बैठने की जगह साफ-सुथरे रखे और आस पास के किताबें को अच्छे से रख दे।
      • एक ही दिन लम्बे समय तक पढ़ाई न करें, धीरे-धीरे समय को बढ़ाये ये मेरे आजमाए हुए सुझाव हैं।
      • आप पढ़ाई की शुरुआत अपने पसंदीदा विषय से करें, और 1 या 2 घंटे के बाद दूसरे विषय की किताब या सवालों के हल करें।
      • पढ़ाई में मन न लगने का मोबाइल भी एक बड़ा कारण हो सकता है, तो आप पढ़ते वक्त अपने आस-पास में मोबाइल फोन न रखे।
      • ऐसे जगह पर पढ़ाई ना करें जहाँ बहुत शोर हो रहा हो जैसे की टेलीविजन, dj ये सब का आवाज आ रहा हो।
      • जब पढ़ाई में मन ना लगने लगे तो थोड़ी देर टहल ले या अपनी पसंद की कोई गाना सुने, या कुछ खा-पी  सकते हैं।

      • आज के ज़माने के मुख्य कारण यह है की युवा लोग गलत रास्ते की ओर भटक रहे हैं और ये पढ़ाई में मन न लगने का भी एक प्रमुख वजह है , तो आप विद्यार्थी जीवन में ये सब से दूर रहना चाहिए।
      • पढ़ाई में मन लगाने के लिए नींद का भी ख्याल रखें समय पर सोये और सुबह में जल्दी उठने की प्रयास करें।


      पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र

      • सबसे पहले तो ये बताना चाहता हूँ की पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र यह है की आप पूरी ईमानदारी और लगन के साथ पढ़ने के लिए बैठे।
      • पढ़ने में मन लगाने का सबसे सीधा सा मंत्र है, खुद पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
      • जब भी पढ़ने बैठे बेवजह की ख्यालों से दूर रहे और अपने मन को एकदम शांत रखें।

      आज हमने सिखा पढ़ाई करने का तरीका-padhai karne ka tarika , पढ़ाई कैसे करें , पढ़ाई में मन लगाने का आसान तरीका padhai me man lagane ka asaan tarika in hindi और पढ़ाई में तेज कैसे बने- Padhai me tej kaise bane आशा है की ये आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के में शेयर जरूर करें।

      FAQ


       Q-1. पढ़े हुए याद करने का आसान तरीका क्या है?

      ANS - पढ़े हुए विषयों को लम्बे समय तक याद रखना चाहते हैं तो एक विषय को कई बार पढ़े। सबसे अच्छा यह होगा की आप लिखने पर विशेष ध्यान दे इससे जल्दी याद हो जायेंगे।

      Q-2. पढ़ाई में कमजोर बच्चे तेज कैसे बनेंगे?

      ANS - पढ़ने में बच्चा अगर कमजोर है तो इसका एक कारण हो सकता है की वह बच्चा पढ़ाई करने में किसी भी तरह का कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। कमजोर बच्चे को तेज करने का उपाय यह है की उन्हें अच्छे से समझाए और उनके पसंद की विषयों को पढ़ाना शुरू करें।

      Q-3. मेरे बच्चे को पढ़ाई में दिल नहीं लगता क्या करूँ ?

      ANS - जब बच्चे को पढ़ाई में मन न लगे तो धीरे-धीरे पढ़ने के लिए प्रेरित करें। बच्चे को पढ़ाई में मन लगाने के लिए योगा का सहारा ले सकते हैं।
      CHAHAK BHARAT-चहक भारत

      मैं ROCKY इस वेबसाइट का OWNER & FOUNDER हूँ, आपको यहाँ शिक्षा की हर सवालों का हल, जो आपको अपने मंजिल की ओर बढ़ने में काफी मदद करता है और आप सीख पाते हैं अपने सपने को पुरा करने का ज्ञान. 👉Business Email- officialchahakbharat@gmail.com

      7 टिप्पणियाँ

      एक टिप्पणी भेजें
      और नयापुराने



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एप्पल बेर की खेती करो और तगड़ा मुनाफा कमाओ

कम पानी में भी पाइनएप्पल की खेती से करे बंपर कमाई

कम लागत से करे खीरे की खेती और कमाए मुनाफा

चुकंदर से पाए सेहत और बंपर मुनाफा

अलसी की खेती खेती कमाए शानदार मुनाफा

प्रेग्नेंसी में सौंफ खाने के फायदे

बुढापा नहीं आएगा अगर इसे खा लोगे तो

सब्जियों से कमाओ लाखो मुनाफा

पपीता की खेती से प्रति एकड़ 6 लाख तक कमाओ

फलों की खेती